Home NATION छोटा बच्चा हुआ पुष्पा का फेन, सोते हुए गाना बजते ही शुरू...

छोटा बच्चा हुआ पुष्पा का फेन, सोते हुए गाना बजते ही शुरू कर दिया डांस

0
Decoding-Pushpa-success-1_61ce8ba79faff

साउथ के सुपरस्टार एक्टर अल्लू अर्जून की फिल्म पुष्पा: द राइज का बुखार सभी पर चढ़ा हुआ है। फिल्म के गानों से लेकर डायलॅाग्स तक लोगों के दिल पर छाए हुए है। लोग गानों और डायलॅाग्स पर अपने वीडियो बनाकर खुब शेयर कर रहे हैं। बड़े-बड़े स्टार्स से लेकर क्रिकेटर्स तक, हर किसी पर पुष्पा का क्रेज देखने को मिल रहा है। मूवी का दिवानापन इस कदर है कि पुष्पा का फीवर उतरने का नाम ही नहीं ले रहा है, बड़ों से लेकर बच्चों तक का यही हाल है।

नींद में बच्चे ने किया डांस

https://www.instagram.com/reel/CZnqAKyAbWG/?utm_source=ig_web_button_share_sheet

एक बच्चे का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बच्चे पर पुष्पा का फीवर इस कदर चढ़ा हुआ है कि वो नींद में भी इसके गाने को सुनते ही डांस करने लगता है। यह वीडियो लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रहा है। लोग इस वीडियो को बार-बार देख रहे है। वीडियो को इंस्टाग्राम पर zameer0603 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो को 987,018 लाइक्स मिल चुके हैं। बार-बार देखने के साथ-साथ लोग इस वीडियो को जमकर लाइक और शेयर भी कर रहे है। बच्चे की क्यूटनेस लोगों को इतनी पसंद आई कि वो कमेंट सेक्शन में उसके और वीडियोज की मांग कर रहे है।

Exit mobile version